7 Steps Email Id Kaise Banaye पूरी जानकारी

ईमेल आईडी आज के समय में बहुत ही जरूरी चीज है। क्योंकि आज इसकी वजह से हम किसी को भी अब फोटो, वीडियो, और मैसेज भेज सकते हैं।

काफी सरकारी कामों में भी ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है और इसीलिए आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि email id kaise banaye.

यदि आप जानना चाहते हैं कि आप अपने मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर से जीमेल आईडी कैसे बना सकते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा लाभकारी होने वाला है।

इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कि email id kaise banaye.

Mobile Se Email Id Kaise Banaye – मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये 

यदि आपके पास फिलहाल लैपटॉप नहीं है और आप मोबाइल से ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो आप जीमेल ऐप की मदद से अपनी ईमेल आईडी आसानी से बना सकते हैं।

ईमेल आईडी बनाने से पहले हम आपको यह सुझाव बिजली की आप हमारा यह लेख पढ़े जिसमें हमने आपको Email Aur Gmail Me Kya Antar Hai बताया है।

Mobile se email id banane के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

#1. Gmail App इंस्टॉल करें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर खोलना है और फिर प्ले स्टोर से जीमेल ऐप को डाउनलोड करें।

जब जीमेल एप इंस्टॉल हो जाए तो आप उसको ओपन करें और उसमें आपको “Set Up Email” कि स्क्रीन दिखाई देगी।

आपको वहां पर गूगल (Google) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

click on google option

#2. नया Gmail अकाउंट खोलें

अब आपको “Create New” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

क्रिएट न्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो और ऑप्शन आएंगे जिनमें सी आपको “टू माय सेल्फ” (To Myself) पर क्लिक करना है जिससे वह आपके लिए ईमेल अकाउंट बनाने के आगे के लिए जरूरी स्टेप्स खोल देगा।

यदि आप अपने बिजनेस के लिए ईमेल बना रहे हैं तो आपको बिजनेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा परंतु इस लेख में हम सिर्फ पर्सनल ई-मेल के बारे में ही आगे चर्चा करेंगे।

click on For Myself

#3. अपना नाम टाइप करें

जब आप टू माय सेल्फ वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वह अब आपसे आपका नाम पूछेगा।

“First Name” वाले ऑप्शन मैं आपको अपना नाम लिखना है।

“Last Name” वाले ऑप्शन में आपको अपना सरनेम लिखना है। यह करते ही आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।

click on For Myself

#4. सभी जरूरी जानकारी दें

हम आपके सामने एक “Basic Information” की विंडो ओपन होगी जिसमें आपको अपनी जन्म तारीख और जेंडर बताना है। अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

birthdate

#5. अपना ईमेल एड्रेस चुने

इसके बाद सबसे मुख्य स्टेप है जिसमें आपको अपनी ईमेल एड्रेस चुनना है।

ईमेल एड्रेस आपके ईमेल के पते को कहते हैं जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आप तक कोई फाइल, वीडियो या मैसेज पहुंचा सकता है।

यदि आप कोई ईमेल एड्रेस सुनते हैं और वह ईमेल एड्रेस किसी और ने पहले से लिया होता है तो वह ईमेल एड्रेस आपको नहीं मिल सकता जिसके कारण आपके सामने एक अलग दिखाई देगी।

इसको हल करने का एक ही तरीका है कि आप कोई अन्य ईमेल एड्रेस चुने।

आप एक अच्छा ईमेल एड्रेस सुनने के बाद के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना ।

Email address

#6. पासवर्ड सेट करें

अपना ईमेल एड्रेस चुनने के बाद आपको उसके लिए एक पासवर्ड पर चुनना होगा ताकि वह ईमेल एड्रेस कोई दूसरा व्यक्ति आपकी ई-मेल का उपयोग ना कर सकें।

आप कोशिश करना कि आप अपने पासवर्ड में कैपिटल लेटर्स, स्मॉल लेटर्स, और स्पेशल लेटर्स, सभी का इस्तेमाल करें ताकि आपका पासवर्ड एक स्ट्रांग पासवर्ड हो।

#7. एग्रीमेंट एक्सेप्ट करें

इसके बाद बाकी जरूरी जानकारी जैसे फोन नंबर एंटर कर देना और एग्रीमेंट को पढ़कर “आई एक्सेप्ट द एग्रीमेंट” या फिर “आई एग्री” पर क्लिक करके नेक्स्ट करना।

#8. कंटिन्यू पर क्लिक करें

अब आपका ईमेल पूरी तरह से बन चुका है और अब आप उसको इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको स्क्रीन पर दिए गए कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

यदि आप यह जानना चाहते है की email se file kaise bhejte hai तो आप हमारा यह लेख पढ़ सकते है जिसमे हमने आपको समझाया है की आप कोई भी फाइल ईमेल से कैसे भेज सकते है और ऐसा करने के क्या फायदे और नुक्सान हो सकते है।

जब आपने यह सब स्टेप्स पूरे कर लेंगे तो आपका जीमेल अकाउंट बन चुका है और आप का जीमेल एड्रेस वह होगा जो आपने जीमेल अकाउंट बनाते वक्त चुना था।

अब आप मुझे ईमेल एड्रेस अपने दोस्त या परिवार जनों को दे सकते हैं जिसकी बात भी आपको आपके इस ईमेल एड्रेस पर कोई भी फाइल भेज पाएंगे।

Dusri Email Id Kaise Banaye – दुरसी ईमेल आईडी कैसे बनाये 

यदि आपके पास पहले से ही एक ईमेल आईडी है और आप एक और ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना ईमेल ऐप जो कि अधिकतर केस में जीमेल एप होता है उसको खोलना है।

  1. जीमेल एप खोलने के बाद आपको “अपनी प्रोफाइल” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। यह ऑप्शन आपकी इमेज या फिर फोटो पर क्लिक करने से खुलेगा।
  2. अब आप “एंड न्यू अकाउंट” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके सामने वही सभी स्क्रीन और लेआउटस आएंगे यह जो कि आपने पहले ईमेल बनाते वक्त इस्तेमाल किए थे।
  4. आपको अपनी से जानकारी गूगल को देनी होगी जिसके बाद गूगल आपके लिए आपकी ईमेल बना देगा।
  5. आप की जानकारी जैसे कि आपका नाम और आपकी जन्म तारीख ही जना काफी है।
  6. अब अपने लिए एक नया ईमेल एड्रेस चुने और एग्रीमेंट एक्सेप्ट करके अपना नया अकाउंट एक्टिवेट करें।

Computer Me New Gmail Id Kaise Banaye – जीमेल आईडी कैसे बनाये 

यदि अपना ज्यादातर समय लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर व्यतीत करते हैं तो आप यह भी जानना चाहेंगे कि कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से ईमेल कैसे बनाया जा सकता है

कंप्यूटर पर लैपटॉप से ईमेल बनाने का तरीका बिल्कुल मोबाइल से ईमेल या जीमेल बनाने के तरीके जैसा ही होता है।

बस फर्क होता है तो इस बात का के मोबाइल के अंदर आपको जीमेल एप इंस्टॉल करना होता है जबकि कंप्यूटर में आपको gmail.com पर जाना होता है।

जब आप एक बार gmail.com वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तो आपके सामने वे सभी इंटरफेस आएंगे जो आपने मोबाइल में जीमेल बनाने के लिए इस्तेमाल किए थे।

आपको वहां पर भी अपने सभी जानकारी देनी होगी जैसे कि आपका नाम आपकी जन्म तारीख और आपका जेंडर और उसके बाद आपको एग्रीमेंट एक्सेप्ट करना होगा उसके बाद आपका ईमेल अकाउंट बन जाएगा।

ईमेल आईडी बनाने के बाद आपको यह भी सीखना होगा की email kaise bhejte hai तो इसलिए आपको हमरा यह लेख जरूर पढ़ना छैहे जसिमे हमने आसान तरीके में समझाया है की ईमेल कैसे भेजते है और उसके साथ कोई फाइल व् pdf कैसे भेज सकते है।

eMail ki Visheshtayen – ईमेल की विशेषताएं

हम जब आपने अपना ईमेल एड्रेस बना लिया है तो आप को उसके विस्तार भी पता होनी चाहिए। जिससे आपको यह पता रहेगा कि आप जीमेल की मदद से क्या-क्या कर सकते हैं और आपको उसके अंदर क्या-क्या खींचे मिलते हैं।

  1. जीमेल का इस्तेमाल करने से आप को 15gb फ्री स्टोरेज मिलती है जिसमें आप अपनी फोटोज, वीडियोस, इमेजेस, फाइल्स, और बाकी जरूरी चीजें सेव करके रख सकते हैं जिससे आपको अपने फोन की स्टोरेज बचाने में मैं मिलेगी।
  2. जीमेल की मदद से आप गूगल डॉक्स, गूगल स्प्रेडशीट, और बाकी गूगल के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बिल्कुल फ्री हैं।
  3. ईमेल अकाउंट बनाते ही हैं आप किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं चाहे वह कितनी भी दूर हो और यह वार्तालाप को बहुत ही आसान बना देता।
  4. आप ईमेल के जरिए इमेज वीडियोस फोटोस कुछ भी किसी भी व्यक्ति को भेज वह रिसीव कर सकते हो।

आपने Email Id Kaise Banaye के बारे में आज सीखा 

आज ईमेल हमारे लिए बहुत ही जरूरी चीज बन चुका है जिसकी मदद से हम एक दूसरे से बातें कर सकते हैं और ई-मेल के जरिए से हम एक दूसरे को मैसेज भेज में रिसीव कर सकते हैं।

आज के इस लेख में हम भी है जाने की email id kaise banaye और मुझे आशा है कि आपको यह है समझ में आ गया है। 

यदि आपको ईमेल से जुड़ा हुआ कोई भी सामान अभी भी बाकी है तो आप हमें कमेंट के जरिए से पूछ सकते हैं हम आपके लिए उसका उत्तर जरूर देंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *