Pinterest Kya Hai और इसे कैसे चलते है : पूरी जानकारी

आप सोशल मीडिया साइट्स जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से जुड़े रहते हैं परंतु क्या कभी आपने पिंटरेस्ट का नाम सुना है?

Pinterest सोशल मीडिया वेबसाइट है जहां पर इमेजेस, वीडियोस और स्टोरीज शेयर की जाती हैं। Pinterest में इमेजेस और वीडियोस कैटेगरी के अनुसार बनाई जाती है और इन कैटेगरी को बोर्ड बोलते हैं। 

Omnivoreagnecy के अनुसार 2021 में 478 million उपयोगकर्ता थे और यह नंबर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।

यदि आप नहीं जानते कि पिंटरेस्ट क्या है और यह कैसे काम करता है तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होगा।

आज इस लेख में हम यह जानेंगे कि पर pinterest kya hai और पिंटरेस्ट को कैसे डाउनलोड करें। साथ साथ में है बीज देखेंगे कि पिंटरेस्ट की क्या-क्या फीचर्स होते हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं।


Pinterest Kya Hai – पिंटरेस्ट क्या है?

Pinterest एक सोशल मीडिया वेबसाइट और सर्च इंजन है। सोशल मीडिया वेबसाइट जैसी की फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और टेलीग्राम जैसे ही पिंटरेस्ट हमें लोगों से जोड़ता है ताकि हम अपने विचार उनके साथ बांट सकें और एक दूसरे के बारे में जान सके।

फर्क सिर्फ इतना है कि बाकी सोशल मीडिया साइट्स पर टेक्स्ट यानी कि लेख का ज्यादा उपयोग होता है जबकि Pinterest पर इमेजेस और वीडियोस का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

हालांकि आप इंस्टाग्राम पर भी इमेजेस और वीडियोस ही देखते हैं परंतु इन इमेजेस में आप ज्यादातर अपने बारे में बताते हैं या फिर कोई हंसी मजाक की चीजें शेयर करते हैं।

जबकि Pinterest पर आपको ज्यादातर इनफॉरमेशनल और जानकारी प्रदान करने वाली इमेजेस मिलेंगे जिनसे आप कुछ नया सीख सकते हैं।

इंडिया में Pinterest इतना प्रसिद्ध नहीं है परंतु बाहर के देशों में Pinterest का काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है।

पिंटरेस्ट के यूजर्स में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। और pinterest में  जो सबसे ज्यादा इमेजेस और वीडियोस शेयर की जाती है और बनाई जाती है वह खाने-पीने, एक्सरसाइज, वर्कआउट, और बुक्स से रिलेटेड होती है।

पिंटरेस्ट पर आपको काफी अच्छे वॉलपेपर्स मिल जाते हैं जिनको आप सेव करके अपने मोबाइल फोन पर लगा सकते हैं।


Pinterest App Kaise Download Kare – पिनटेरेस्ट अप्प डाउनलोड कैसे करे?

पिनटेरेस्ट इनस्टॉल एंड अपडेट

पिंटरेस्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है:

  • गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
  • सर्च बार में पिंटरेस्ट टाइप करें।
  • पिंटरेस्ट वाले ऐप पर क्लिक करें।
  • अब आप इंस्टॉल पर क्लिक करिए।
  • Pinterest इंस्टॉल होने पर आप उसको अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आप कंप्यूटर में पिंटरेस्ट को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप Pinterest की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको गूगल में जाकर पिंटरेस्ट सर्च करना होगा और जो पहला रिजल्ट आएगा उस पर क्लिक करना है।

अब आपको वहां पर अपनी ईमेल आईडी से नया अकाउंट बनाना है क्योंकि अभी तक आपने Pinterest में कोई भी अकाउंट नहीं बनाया।

यदि आपके पास पहले से ही कोई अकाउंट मौजूद है तो आप उस ईमेल आईडी के जरिए से लॉगिन कर सकते हैं।


Pinterest Ke Features Kya Hai – पिनटेरेस्ट के फीचर्स क्या है?

पिंटरेस्ट के फीचर्स निम्नलिखित हैं:

  • पिंटरेस्ट के दो तरह के अकाउंट होते हैं बिजनेस और पर्सनल।
  • पर्सनल अकाउंट में आपको सिर्फ इमेजेस शेयर करने का ऑप्शन देता है परंतु बिजनेस अकाउंट के अंदर आपको एनालिटिक्स भी देखने को मिलता है जिससे आप यह पता कर पाते हैं कि आपका कौन सा पिन कितनी बार देखा गया और कब-कब दोबारा पिन किया गया या फिर कितने लोगों ने उसे शेयर किया।
  • पिंटरेस्ट की इमेजेस लंबाई में ज्यादा होती है और चौड़ाई में थोड़ी कम होती है। इसका मतलब यह है कि पिंटरेस्ट की इमेज वर्टिकल होती है।
  • पिंटरेस्ट में इमेजेस को “पिन” नाम से ज्यादा बोला जाता है।
  • पिंटरेस्ट में काफी सारे पिंस कलेक्शन जो कि दूसरे से संबंधित हैं उन्हें एक फोल्डर में रखा जाता है जिसको बोर्ड बोलते हैं।
  • पिंटरेस्ट में बोर्ड्स को ऑर्गेनाइज करने के लिए ऑर्गेनाइज का ऑप्शन भी होता है।
  • यदि आपको भविष्य में कोई पिन बनाना है और आपके पास उसका विचार हैं और आपसे भूलना नहीं चाहते तो आप pinterest के अंदर ही नोट्स के सेक्शन का इस्तेमाल करके उसे नोट की तरह छोड़ सकते हैं ताकि आप जब भी pinterest दोबारा खोले तो आपको याद आ जाए कि आप किस बारे में पिन बनाना चाह रहे थे।
  • काफी सारे बोर्ड्स एक साथ मिलकर प्रोफाइल के अंदर आ जाते हैं।
  • प्रिंसेस की इमेजेस और वीडियोस गूगल पर कुछ सर्च करने पर भी दिखाई देती है।
pinterest profile

Pinterest Kaise Chalte Hai – पिंटरेस्ट कैसे चलाते हैं?

प्रिंसेस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको पिंटरेस्ट डाउनलोड करना जरूरी है। 

जब आप pinterest डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद आपको पिंटरेस्ट में लॉग इन करना होगा। जिसके बाद आप पिनटेरेस्ट की होम स्क्रीन देखे देगी।।

इसके बाद यदि आप प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करेंगे जो कि ऊपर वाली इमेज में एक बैग का आइकन है तो आप अपनी प्रोफाइल में पहुंच जाएंगे।

pinterest kya hai

यदि आपको अपनी प्रोफाइल में कुछ भी बदलाव करना है तो आप ऊपर सेटिंग्स के बटन पर क्लिक करके अपनी अकाउंट की सेटिंग पर पहुंच जाएंगे जहां से आप निम्नलिखित चीजें बदल सकते हैं।

  1. आपका नाम, पता, और डिस्क्रिप्शन।
  2. आपकी प्रोफाइल इमेज और बैनर इमेज।
  3. यदि आपके पास कोई वेबसाइट है तो आप वेबसाइट भी ऐड कर सकते हैं।
  4. यदि आपको पर्सनल अकाउंट के बजाय बिजनेस अकाउंट चाहिए यहां पर आप अपने बिजनेस अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो आप वह सब की सेटिंग्स मुझसे मैनेज कर सकते हैं।

इसके बाद यदि आपको पिंटरेस्ट में कोई पिन सेव करना है जो भी आपने खुद बनाया है तो आप प्लस वाले आइकन पर क्लिक करके उस दिन को सेलेक्ट कर सकते हैं। 

जब आपका पिन सिलेक्ट हो जाएगा तो आपके पास दो ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें आपको उस पिन का नाम डालना होगा और डिस्क्रिप्शन डालना होगा।


Pinterest Marketing Se Kya Matlab Hai – पिनटेरेस्ट मार्केटिंग से क्या अभिप्राय है?

पिंटरेस्ट एक सोशल मीडिया वेबसाइट है और बड़ी बड़ी कंपनी लोगों तक पहुंचना चाहती हैं जिसके लिए वह एडवर्टाइजमेंट भी करती हैं।

Social media marketing का ही एक हिस्सा पिंटरेस्ट मार्केटिंग भी है। Pinterest marketing में कंपनीज लोगों तक पहुंचने के लिए एड्स करती है या फिर काफी सारे पिन बनाती हैं और अपने प्रोडक्ट को लोगों की नजरों तक पहुंचाती है।


Pinterest Ke Kya Fayde Hai – पिनटेरेस्ट के क्या फायदे है ?

Pinterest के निम्नलिखित फायदे हैं:

  1. पिंटरेस्ट पर आपको फोन के लिए वॉलपेपर मिल जाते हैं।
  2. Pinterest पर आपको बर्थडे विशेज, फेस्टिवल्स, और की परमिशन के लिए इमेजेस भी मिल जाती है।
  3. पिंटरेस्ट एक सर्च इंजन है जिस पर आप काफी सारी इमेजेस वीडियोस सुन सकते हैं।
  4. पिंटरेस्ट मोर इन्फो ग्राफिक्स भी होते हैं जिनसे जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आसान और इंटरेस्टिंग हो जाता है।
  5. यदि आपको आपके किसी डॉक्यूमेंट या फाइल के लिए कोई इमेज चाहिए तो आप pinterest से बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

How To Post On Pinterest in Hindi – पिनटेरेस्ट पर कैसे पोस्ट करे ? 

यदि आप पिंटरेस्ट पर कोई इमेज या फिर वीडियो पिन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

यहां पर हमने उदाहरण के लिए एक वर्कआउट डाइट इमेज से आपको समझाया है।

  • अपने प्रिंटेस्ट अकाउंट में प्लस वाले आइकन पर क्लिक कीजिए।
पिनटेरेस्ट इमेज सेविंग
  • अब पिन वाले ऑप्शन पर टैप कीजिए।
pinterest pin
  • अपने मोबाइल फोन से वह पिन सिलेक्ट कीजिए।
  • उसके बाद उसका नाम डालिए जैसे कि होम वर्कआउट।
  • आप उसका डिस्क्रिप्शन डालिए जो कि उस इमेज के बारे में बताएगा कि वह इमेज या पिंक इस बारे में है।
पिनटेरेस्ट पिन सेव
  • हम आपको नेक्स्ट वाली बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको एक बोर्ड सेलेक्ट करना है जिस बोर्ड के अंदर वह पिन से होगा।
pinterest boards

यदि आपका पिन इंटरेस्टिंग है और आपने टाइटल और डिस्क्रिप्शन अच्छे से डाला है तो वह पिन लोगों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा। 

जिसके बाद आपके प्रोफाइल में आपको यूनिक विजिटर करके नंबर दिखाई देना शुरू हो जाएगा जिससे आपको यह पता चलेगा कि आप की इमेजेस कितने लोगों तक पहुंच रही हैं।


आपने आज “Pinterest Kya Hai”  के बारे में क्या सीखा 

आज इस लेख में हमने यह जाना Pinterest kya hai और यह कैसे काम करता है। हमने पिंटरेस्ट की फीचर्स के बारे में भी चर्चा की है और मुझे आशा है कि आप को हमारा यह लेख पसंद आया है। यदि आपको यह लेख लाभकारी लगता है तो आप इसको अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *